टीला मोड थाना पुलिस ने सूचना पर मंगलवार रात फारुखनगर गांव स्थित एक फार्म हाउस से वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 5 ई-रिक्शा बरामद हुए। पुलिस ने तीनो वाहन चोरों को जेल भेज दिया है।
ओम प्रकाश आर्य इंस्पेक्टर थाना टीला मोड़ ने बताया कि 4 दिन पहले वाहन चोरों ने उनके थाना अंतर्गत एक ई-रिक्शा चोरी किया था। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश करी जा रही थी। मंगलवार रात जानकारी मिली की फारुखनगर गांव में मास्टर फर्म हाउस में कई ई-रिक्शे छुपे हुए हैं।
प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर वहां मौजूद युवक भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शोएब निवासी अमरोहा, सौदान निवासी बलराम नगर, आमिर निवासी अशोक विहार बताया। पुलिस ने बताया कि तीनो को जेल भेज दिया गया है।

