Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


गाजियाबाद में है रूट डायवर्जन, कृपया आज रुट देखकर निकले

जनपद की पुलिस ने महाशिवरात्रि पर्व पर हर साल की तरह इस बार भी शहर को जाम से बचाने के लिए कई जगह रूट डायवर्जन किया गया है। दूधेश्वरनाथ मंदिर से होकर जाने वाले गोशाला अंडरपास से बुधवार दोपहर से ही वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। NH-9 से अंडरपास की तरफ जाने वाले वाहनों को न्यू लिक रोड की तरफ निकाला जा रहा है। इसी तरह बृहस्पतिवार को हापुड़ रोड, मेरठ तिराहा व जीटी रोड पर वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा।


गाजियाबाद में है रूट डायवर्जन, कृपया आज रुट देखकर निकले
यह भी पढ़े:- अंशु मावी के पक्ष में हुई जनसभा, उमड़ा जनसैलाब

शहर में महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दुग्धाभिषेक करते हैं। तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो जाती है। इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है, जो बृहस्पतिवार तड़के से ही लागू हो जाएगा। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि 11 मार्च को जीटी रोड पर हापुड़ तिराहा से चौधरी मोड़ तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। दोनों तरफ से मंदिर की ओर सिर्फ श्रद्धालु आएंगे। इसी तरह गोशाला अंडरपास से भी वाहनों को नहीं गुजरने दिया जाएगा। दुग्धाभिषेक पूरा होने तक डायवर्जन लागू रहेगा। लिहाजा वाहन चालक बृहस्पतिवार को रूट देखकर निकले और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।


रूट डायवर्जन स्लैब

  • मेरठ तिराहा से बुलंदशहर जाने वाले भारी वाहन घूकना मोड़, Alt चौराहा, हापुड़ चुंगी व आत्मा स्टील तिराहा होते हुए जाएंगे। छोटे वाहनों को पटेलनगर फ्लाईओवर से घंटाघर की तरफ भेजा जाएगा।
  • बुलंदशहर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को साजन मोड़ से डायमंड आरओबी से भेजेंगे।
  • हापुड़ से आने वाले वाहनों को पुराना बस अड्डे मेरठ रोड की ओर भेजा जाएगा।

close