Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 

510 करोड़ वाली शराब के ठेके की बोली हुई फ्लॉप, नही कर पाई जमा सिक्योरिटी मनी, 3 साल के लिए  निलंबित

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

राजस्थान में शराब के ठेकों का आवंटन करने के लिए पहली बार अपनाई गई ऑनलाइन नीलामी व्यवस्था फ्लॉप होती दिख रही है। आबकारी विभाग ने राज्य में जिन दुकानों को रिजर्व प्राइज (बोली का प्रारम्भिक मूल्य) करोड़ों में तय किया था, उसे कोई खरीद नहीं रहा और जिन दुकानों के लिए बिडर करोड़ों रुपए की बोली लगा रहे हैं, उन्हें अब उठाने से पीछे हट रहे हैं। विभाग की ओर से हनुमानगढ़ के बिडर सहित 2 अन्य बड़े बिडर को 3 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया है।


हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के खुईया गांव की दुकान की बात करें तो इस दुकान के लिए 5 मार्च को लगी बोली पूरे देश में चर्चा का विषय रही थी। इस छोटी-सी दुकान के लिए दो महिलाओं (देवरानी-जेठानी) में जबरदस्त कॉम्पीटिशन चला था। इस दुकान को किरन कंवर नाम की महिला ने अप्रत्याशित 510 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। 

यह भी पढ़े:- अंशु मावी के पक्ष में हुई जनसभा, उमड़ा जनसैलाब

इस बोलीदाता ने उसी दिन नोहर क्षेत्र के ही जबरासर कस्बे की एक अन्य दुकान के लिए 3.07 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। इन दोनों ही दुकानों की बोली लगाने के बाद विभाग ने बोलीदाता को कुल बोली का 1% राशि जमा कराने के लिए तीन दिन का समय दिया था, लेकिन बिडर ने पैसे जमा नहीं किए। आबकारी विभाग ने बिडर की जमा समस्त अमानत राशि जब्त करते हुए बिडर को 3 साल के लिए निलंबित कर दिया।

close