संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान नौ शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपी गई हैं।
उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला और तहसीलदार प्रकाश सिंह ने मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुनी। उनके समक्ष नगर पालिका परिषद की 20, पुलिस विभाग की 20, राजस्व विभाग की 13, डूडा की छह, बिजली निगम दो, लोक निर्माण विभाग की एक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत 71 शिकायतें पहुंचीं। नौ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतें उनके संबंधित विभागों को सौंपी गई। उपजिलाधिकारी ने अधिनस्थ अधिकारियों को जल्द समस्याओं का निस्तारण करने की निर्देश दिए हैं।
