Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


ग्रेटर नोएडा में चोरों को नही है पुलिस का ड़र

गौतम बुध नगर थाना सूरजपुर क्षेत्र अंतर्गत देवला के कल्याण अपार्टमेंट में सोमवार को चोरों ने दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया उर्मिला पत्नी सोमनाथ शर्मा ने बताया कि वह अपने पति के साथ अपनी किराना स्टोर पर गए थे। चोरों ने 10:00 बजे के आसपास ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए नगद एवं कई लाख की ज्वेलरी चोरी की घटना को अंजाम दिया। मुकदमा दर्ज कराने के लिए सूरजपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है।


ग्रेटर नोएडा में चोरों को नही है पुलिस का ड़र

यह भी पढ़े:-झपटमारों के हौसले बुलंद, महिला से लूटा 8 तौले का सोने का हार

आपको यहाँ बता दे कि अभी कुछ दिन पूर्व भी सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जुनपत में लोनी के अगरोला गांव से अपने भतीजे की शादी में आई महिला रीता से भी झपटमारों ने 8 तोले सोना का हार छीना गया था, जिसमे पुलिस ने अभी तक आरोपी को नही पकड़ा है।

close