जयपुर जोकि राजस्थान की राजधानी है। यहाँ चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नामी डॉक्टर के घर में घुसने के लिए चोरों ने पहले उनके घर से लगा 97 लाख रुपये का एक प्लाट खरीदा। फिर तीन महीने में उस प्लॉट से डॉक्टर के घर के बेसमेंट तक एक सुरंग बनाई। जो 10 फुट नीचे और 26 फुट लंबी है। इसके बाद शातिर चोरों ने घर में रखा तीन कीमती चांदी की सिल्लियों के बॉक्स चोरी कर लिया। अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके के आम्रपाली सर्किल के पास जयपुर के नामी हेयर ट्रांसप्लांट डॉक्टर सुनीत सोनी का घर है। डॉ. सोनी ने अपने घर के बेसमेंट में चांदी की सिल्लियों के तीन बॉक्स रखे हुए थे। चोर गिरोह को ये बात मालूम थी। इसी के चलते चोर गिरोह ने एक योजना बनाई।
अजयपाल लांबा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी शेखर अग्रवाल पीड़ित का जानकार है। इसने पारिवारिक संबंधों और विश्वास का फ़ायदा उठाया । साथ ही आयकर विभाग के छापे का भय दिखाकर परिवादी और उसके परिवारजनों से चांदी में करोड़ों रुपये का निवेश करवा दिया। उन्होंने बताया कि उसने खुद ही चांदी की सिल्लियाँ लाकर दी और उसे बेसमेंट में लोहे के बक्से में रखकर दबवा दिया। उन्होंने बताया कि बाद में उसने पीड़ित के घर के पीछे का मकान 97 लाख रुपये में खरीदा और काम करवाने के बहाने उसकी दीवारों को कवर कर दिया और जमीन के नीचे से सुरंग खोद चांदी चुराकर बाजार में बेच दी। पुलिस ने इस वारदात में कथित तौर पर किसी न किसी तरह शामिल रहे बनवारी लाल जांगिड, कालूराम सैनी, केदार जाट व रामकरण सैनी को गिरफ्तार किया है।
वही अभी मुख्य आरोपी शेखर अग्रवाल तथा उसका भांजा जतिन जैन फरार है। बताया जा रहा है कि अग्रवाल की सोने चांदी की कई दुकाने हैं। पीड़ित डा सुनीत सोनी हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक चलाते हैं। उन्हें बेसमेंट के फर्श में कुछ गड़बड़ नजर आई तो उन्होंने बुधवार को इसे खोदा और इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सोनी ने पहले पुलिस को बताया था बेसमेंट में कुल तीन संदूक या बक्से दबाए हुए थे। सोनी ने पुलिस से कहा कि आरोपी एक ही बॉक्स से चांदी चुराकर ले गए जबकि बाकी दो संदूक खाली थे। हालांकि कितनी चांदी चोरी हुई इसका खुलासा नहीं किया गया है।



