Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


RWA पदाधिकारियों ने विधायक लोनी को समस्याओं से अवगत करवाया

DLF, अंकुर विहार RWA के पदाधिकारियों ने रविवार को नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी से मुलाकात कर कॉलोनीवासियों को मूलभूत सुविधाओं में हो रही समस्या से अवगत कराया। जिसका विधायक ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

Follow us on Google News

लोनी के DLF अंकुर विहार A ब्लॉक RWA लोनी के नंद किशोर जी (विधायक लोनी) से मिले और निवासियो को हो रही परेशानियों से अवगत करवाया जिसमे, ब्लॉक की सड़कें, पार्क, सीवरेज लाइन, सरकारी चिकित्सा, चोरी की घटनाओं पर संज्ञान लेने के लिए अनुरोध किया गया।

यह भी पढ़े:-जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 से अंशु मावी को अगरोला में मिला अपार जनसमर्थन

जिसपर विधायक ने, rwa पदाधिकारी को वादा किया है, की जल्द सभी शिकायत पर कार्य किया जाएगा।


इस दौरान मीटिंग में उपस्थित rwa पदाधिकारी , नवीन कुमार, प्रवीन कुमार, रमन, अमल, सचिन, राधेश्याम, आशीष, अनिल मिश्रा, विशाल, सुनील, आदि ने विधायक को धन्यवाद किया।

close