Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


ज्योतिष केंद्र के नाम पर करते थे ठगी, सात गिरफ्तार

साहिबाबाद पुलिस ने शनिवार देर रात 8 ब्लॉक, राजेंद्र सेक्टर-3 स्थित एक फ्लैट में चल रहे फर्जी ज्योतिष केंद्र (काल सेंटर) का भंडाफोड़ किया है। मौके से सात जालसाज गिरफ्तार किए गए हैं। गिरोह अब तक हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुका है। सरगना धर्मेन्द्र अभी फरार है।

यह भी पढ़े:-जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 से ईश्वर मावी ने अपनी पुत्रवधू अंशु मावी की प्रत्याशी के तौर पर घोषणा की

ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ने बताया कि आरोपितों की पहचान शैलेष कुमार सिंह, संदीप यादव, विजय कुमार व रंजन कुमार सिंह निवासीगण सिवान बिहार, पिटू कुमार व आशीष निवासीगण देवरिया और अमित कुमार निवासी छपरा बिहार के रूप में हुई है। सातों आरोपित यहां राजेंद्र नगर मकान संख्या 90 सेक्टर -5, PH-5, गिरधर एन्क्लेव में किराए के मकान में रहते थे।

यह भी पढ़े:-जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 से अंशु मावी को अगरोला में मिला अपार जनसमर्थन

फ़ोन पर भेजते थे संदेश : 

विष्णु कौशिक, साहिबाबाद थाना प्रभारी ने बताया की आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि सरगना धर्मेन्द्र करीब साल भर से यह फर्जी ज्योतिष केंद्र चला रहा था। वह लोगों के मोबाइल नंबर लाकर देता था। गिरोह के सदस्य उन नंबरों पर समस्या का ज्योतिष से समाधान करने का संदेश भेजते थे। उनमें से जो व्यक्ति उनके झांसे में आकर कॉल करता था, तो यह लोग कहते थे कि ओम नम: शिवाय वैदिक ज्योतिष केंद्र में आपका स्वागत है। उसके बाद उससे समस्या पूछते थे। ज्योतिष के जरिये उसे दूर करने का झांसा देकर 11 सौ से लेकर 51 सौ रुपये बैंक खाता या आनलाइन माध्यम से जमा कराते थे। रुपये आते ही उसका कॉल रिसीव करना बंद कर देते थे।


पुलिस ने मौके से तीन CPU, 18 मानिटर, 11 की-बोर्ड, नौ माउस, 13 फोन रिसीवर बरामद हुए हैं। ग्राहकों के डाटा और वसूली गई धनराशि से संबंधित अभिलेख मिले हैं। इन सबसे पता चला है कि गिरोह अब तक हजारों लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है। ठगी के शिकार बने लोगों और धनराशि की पूरी जानकारी अब तक नहीं हुई है। पुलिस अभिलेखों को खंगाल रही है।


close