Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 देखिए वीडियो 👆

लोनी की राजीव गार्डन कॉलोनी में बुधवार शाम कहासुनी के बाद आरोपियों ने घर से बुलाकर दोस्त की चाकुओं से घोपकर हत्या कर दी। हत्या से दो घंटे पहले दोस्त और आरोपियों में गली के बाहर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने फोन को बंद कर फरार हैं। पुलिस ठिकानों पर दबिश दे रही है।


मामूली कहासुनी के बाद दोस्त की चाकू घोपकर हत्या
यह भी पढ़े:- अंशु मावी के पक्ष में हुई जनसभा, उमड़ा जनसैलाब

लोनी बॉर्डर थानांतर्गत राजीव गार्डन कॉलोनी में कुणाल (18) परिवार के साथ रहते थे। घर में पिता प्रवीन, भाई विशाल और दादी समेत अन्य लोग हैं। उनके पिता घर से कुछ दूरी पर कपड़े सिलाई का काम करते हैं। कुणाल पिता का हाथ बंटाते थे। प्रवीन ने बताया कि बुधवार को उनकी बेटी मिलने आई थी। कुणाल अपनी भांजे अभीवान को गली के बाहर एक दुकान से सामान दिलाने के लिए गया था। इस दौरान दुकान के पास कुणाल के दो दोस्त खड़े थे। यहां दोस्तों और कुणाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो गई। दुकानदार ने समझाने की कोशिश की।


आरोप है कि इस दौरान कुणाल की दुकानदार से भी कहासुनी हो गई थी। आसपास के लोगों के समझाने के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए। कुणाल अपने घर आ गया। शाम करीब छह बजे कुणाल के दोस्त और उनके अन्य साथी उसके घर पर आ गए। यहां कुणाल के परिजनों और आरोपियों में कहासुनी हो गई। इस दौरान आरोपियों ने कुणाल को घर से बाहर बुलाया। कुणाल आरोपियों के कहने पर घर से बाहर आ गया। गली के बाहर आते ही उसके दोस्तों ने कुणाल पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में कुणाल लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। इस दौरान कुणाल के पिता पीछे से भागते हुए आए। 


आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दो आरोपी अनुज और सुमित को गिरफ्तार किया है।


18 वर्षीय कुणाल की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। 


वहीं घटना की जानकारी मिलने पर डॉ ईराज राजा एसपी देहात, अतुल कुमार सोनकर सीओ, विश्वजीत सिंह थाना बॉर्डर प्रभारी मौके पर पहुंचे। डॉ ईराज राजा एसपी देहात ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। 2 आरोपी अनुज और सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।


गर्दन और पेट में चाकू मारे

गली के बाहर आते ही आरोपियों ने कुणाल के पेट और गर्दन पर कई वार किए। चाकू लगते ही वह जमीन पर गिर गया था। जमीन पर गिरने के बाद भी उस पर हमला किया।

close