देश के मशहूर एंकर रोहित सरदाना की हृदय गति रुकने से निधन
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
न्यूज एंकर रोहित सरदाना की मौत हो गई है। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्हें शुक्रवार को सुबह हार्ट अटैक आया, जिसमें उनकी मौत हो गई। हालांकि वो कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। हार्ट अटैक के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
42 वर्षीय रोहित सरदाना ने 24 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि वो सीटी स्कैन में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कोरोना से उबर गए थे, लेकिन सीने में दर्द के चलते एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती हुए थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
यह भी पढ़ें:-24 घंटे में ऑक्सीजन लेकर झारखंड से गाजियाबाद पहुंचे देवेंद्र शर्मा दोस्त को बचाने
कई पत्रकारों ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है। पत्रकारों के अलावा अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई बड़े राजनेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
वहीं आजतक मीडिया संस्थान से जुड़ी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने लिखा, ''हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियाँ। उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी। आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर, कुछ कहने को अब बचा ही नहीं।''
😭😭😭😭😭
— Chitra Tripathi (@chitraaum) April 30, 2021
हँसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियाँ. उनके लिए इस #दंगल को हारना नहीं था @sardanarohit जी.
आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर.
कुछ कहने को अब बचा ही नहीं 🙏🏻 pic.twitter.com/M3qKQvQ4mK
रोहित सरदाना के सहकर्मी और इंडिया टुडे के वरिष्ठ टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी ट्वीट कर रोहित की मौत की पुष्टि की है।
राजदीप ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''रोहित और मेरे राजनीतिक विचार मेल नहीं खाते थे लेकिन हमलोग हमेशा बिना किसी द्वेष के बहस करते थे। हमलोगों ने एक रात एक शो (शायद कर्नाटक पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला) किया था और तीन बजे तड़के पूरा हुआ था। शो ख़त्म होने के बाद रोहित ने कहा- बॉस आज मज़ा आ गया। रोहित उत्साही पत्रकार और एंकर थे। श्रद्धांजलि रोहित।''
Rohit and I had differing political views but always enjoyed debating without any rancour. We did a show one night that finished at 3 am (think it was SC verdict on Karnataka) after which he said, ‘boss aaj maza aa gaya!’ He was a passionate anchor journalist. RIP Rohit Sardana.
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 30, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर रोहित के निधन पर श्रद्धांजलि दी है। अमित शाह ने ट्वीट में लिखा है, ''रोहित सरदाना के असामयिक निधन से मैं व्यथित हूँ। देश ने एक निष्पक्ष और तटस्थ रिपोर्टिंग करने वाला पत्रकार खो दिया है। ईश्वर रोहित के परिवार वालों को शक्ति दे ताकि वे इस त्रासदी को सह सकें। रोहित के परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है।''
Pained to learn about Shri Rohit Sardana ji’s untimely demise. In him, the nation has lost a brave journalist who always stood up for unbiased and fair reporting. May God give his family the strength to bear this tragic loss. My deepest condolences to his family and followers.
— Amit Shah (@AmitShah) April 30, 2021
