Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

638 ऑक्सीजन सिलेंडर (खाली) बरामद अभियुक्त गिरफ्तार


24x7 गाजियाबाद न्यूज़

गाजियाबाद पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। लिंक रोड थाना पुलिस ने मेडिकल ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी करने वाला एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 638 खाली  ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किये है। 



देखिए वीडियो 👆

जनपद गाजियाबाद पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं कोविड-19 के दृष्टिगत कालाबाजारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लिंक रोड अंतर्गत जय गोपाल इंटरप्राइजेज, b-38 औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 साहिबाबाद में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 638 ऑक्सीजन खाली छोटे और बड़े सिलेंडर बरामद किए हैं। 

यह भी पढ़े:- ऑक्सीजन की कालाबाजारी में दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना प्रभारी लिंक रोड रणसिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित जय गोपाल एंटरप्राइज में छापेमारी के दौरान सलीम उर्फ समीर निवासी शाहदरा को गिरफ्तार किया गया है फैक्ट्री परिसर में 638 छोटे बड़े खाली सिलेंडर बरामद किए गए हैं। अभियुक्त जय भगवान इंटरप्राइजेज का कर्मचारी है। 


पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम ने बताया अभियुक्त समीर उर्फ सलीम के मालिक जय भगवान मेहता निवासी थाना प्रीत विहार दिल्ली रहते है। अभियुक्त अपने मालिक के कहने पर जीवन रक्षक ऑक्सीजन सिलेंडर की बिक्री तय कीमत से ज्यादा पर करता था। अभियुक्त के द्वारा कालाबाजारी हेतु अधिक मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर संग्रहित किए हुए थे। जिसे वह निर्धारित कीमत से 2-3 गुणा अधिक मूल्य पर बेचता था।

close