Loni में जल्द शुरू होगा 50 बेड का कोविड-19 अस्पताल
24x7 गाजियाबाद न्यूज़- प्रमोद गर्ग
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति और आवश्यक दवाइयों का किया निरीक्षण, लोनी सीएचसी में जल्द शुरू होगा 50 बेड का कोविड अस्पताल, कहा लोनी में कोविड से लड़ने के लिए मौजूद है पर्याप्त व्यवस्था, घर-घर पहुंचाई जाएगी निशुल्क 'कोविड किट', संक्रमण मरीजों की संख्या में आ रही है कमी।
गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति, दवाई एवं अन्य वस्तुओं का निरीक्षण कर स्थिति संतोषजनक पाया। इस दौरान विधायक ने गांव देहात में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए लोनी ब्लॉक में की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया और ग्राम देहात में निःशुल्क 'कोविड किट' भेजे जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयासों के बाद लोनी सामुदायिक केंद्र में 50 बेड का कोविड अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति भी शासन स्तर से दे दी गई है जिसकी तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रयास से लोनी को मिला 50 बेड का कोविड अस्पताल, जताया मुख्यमंत्री का आभार, कहा लोनी में स्थिति नियंत्रण में:
विधायक ने गुरुवार को निजी कोविड अस्पतालों का दौरा कर ऑक्सीजन आपूर्ति और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की। इसके अतिरिक्त विधायक के अथक प्रयास से शासन द्वारा लोनी सीएचसी में 50 बेड के कोविड अस्पताल निर्माण की मंजूरी की तैयारियों के क्रम में विधायक ने रणनीतिक बैठक भी की। वहीं विधायक ने लोनी ब्लॉक पहुंचकर देहात के प्रत्येक गांव में होम आइसोलेशन एवं माइल्ड कॉरोना संक्रमित लोगों के लिए सीएचसी के सहयोग से शुरू किए गए दवाइयों के निशुल्क 'कोविड किट' वितरण का शुभारंभ भी किया।
विधायक ने बताया कि कोविड किट से होम आइसोलेशन एवं कॉरोना के माइल्ड लक्षणों से प्रभावित लोगों को मदद मिलेगी। जीवनरक्षक दवाइयां जो मार्किट से गायब है लोगों को खरीदने में दिक्कत आ रही है। उन्हें मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कोविड के मरीजों को प्रत्येक गांव में निशुल्क प्रदान किया जाएगा। नगरपालिका में भी होम आइसोलेशन के मरीजों को निशुल्क कोविड किट प्रदान किया जा रहा है।
साथ ही विधायक ने बताया कि यह हमारे लिए और लोनी की देवतुल्य जनता के लिए राहत की बात है कि शासन द्वारा मेरे पत्र एवं वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाने के बाद लोनी सामुदायिक केंद्र में 50 बेड के कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दे दिए गए है। जल्द अस्पताल संचालित होगा। प्रदेश सरकार कोविड संक्रमण को रोकने एवं जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रही है और समूहिक प्रयास से कॉरोना महामारी को हम पुनः परास्त करेंगे।
विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि 'मैं लगातार सभी रिपोर्ट पर नज़र रख रहा हूँ। उसके अनुसार लोनी में कॉरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पॉजिटिव दर कम हो रहा है। वायरल की शिकायत जरूर है जिससे निपटने के लिए युध्दस्तर पर कार्य जारी है और सेनिटाइजेशन आदि के कार्य लगातार किये जा रहे है। लोनी में जरूरतमंदों की मदद के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। किसी को घबराने एवं पैनिक होने की जरूरत नहीं है। इसके अतिरिक्त लगातार 24 घंटे विधायक कोविड हेल्प डेस्क सामाजिक संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक भोजन, दवाई, ऑक्सीजन, प्लाज़्मा आदि की यथासंभव मदद पहुंचा रहा है। साथ ही विधायक ने लोगों से मास्क और सामाजिक दूरी के साथ लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की है।


