Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

घटतौली पर राशन विक्रेता का लाइसेंस निलंबित


घटतौली पर राशन विक्रेता का लाइसेंस निलंबित

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

ट्रांस हिंडन के डिफेंस कॉलोनी के राशन विक्रेता अभिषेक गुप्ता का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 2 दिन से यह राशन कार्ड डीलर कार्ड धारकों को कम राशन दे रहा था। 


जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने बताया कि इसकी जांच कराई तो 38 कार्ड धारकों ने जांच अधिकारी के समक्ष बयान दिया कि डीलर हर बार कम राशन देता है। रिपोर्ट के आधार पर दुकान का लाइसेंस निलंबित करते हुए 700 राशन कार्ड धारकों को नजदीकी दुकान पर अटैच कर दिया गया है।


घटतौली पर राशन विक्रेता का लाइसेंस निलंबित
घायल विजय
यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल

बता दे कि इस डीलर द्वारा विजय नामक एक कार्ड धारक के साथ कम राशन देने के विरोध में मार पिटाई भी की गई थी। शिकायत मिलने पर कवरेज करने गए स्थानीय पत्रकार पंकज तोमर को झूठे रंगदारी के मामले में फसाने की दी थी धमकी।


खाद सामग्री की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम गठित। 


आंशिक लॉकडाउन में शहर की दुकानों पर खाद सामग्री को अधिक दाम पर बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही है। ऐसे में डीएम के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने छह टीमों का गठन कर दिया है नगर क्षेत्र में aro अश्वनी, नगर क्षेत्र द्वितीय में गुलशन कुमार भारती, ट्रांस हिंडन क्षेत्र में प्रियंका राय, मोदीनगर में रूपल रानी, डासना व खोड़ा में सौम्या पाठक और loni में पूर्ति निरीक्षक एसपी मालवीय की देखरेख में छापामार कार्रवाई होगी। खाद्य सामग्री की कालाबाजारी मिलने पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी।

close