Loni में जुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार
9 people arrested for gambling in Loni
24x7 गाजियाबाद न्यूज़ -प्रमोद गर्ग
लोनी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर रात को अखाड़े वाली गली में मनोज के घेर में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 14040 रुपए की राशि जब्त की गई है। मौके से मनोज भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्जकर लिया है।
लोनी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मनोज कुमार उर्फ काली पुत्र शरदा सिंह निवासी गढ़ी जस्सी के अखाड़े वाली गली के घेर को जुआघर के रूप में प्रयोग किया जाता है। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार देर रात अखाड़े वाली गली में छापेमारी की जहां पर पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने उनके कब्जे से ₹14040 की धनराशि, 5 मोटरसाइकिल, 9 मोबाइल दो बैटरी वाली लाइटें और एक चरखी बरामद की।
यह भी पढ़ें:-लोनी स्थित मिठाई की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक
चौकी प्रभारी कस्बा सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की उक्त जगह पर मनोज नामक व्यक्ति जुआघर चला रहा है। पुलिस द्वारा मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मनोज कुमार काले पुत्र शरदा सिंह मौके से फरार हो गया था जिसकी तलाश जारी है।
