अंतिम यात्रा में मुस्लिम समाज के लोगों ने दिया हिंदू महिला को कंधा
In last journey, the people of the Muslim community shouldered the Hindu woman
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
धर्म की राजनीति करने वालों के लिए लोनी के लोग नजीर बने हैं। हिंदू महिला के शव को कंधा देने के लिए जब अपने नहीं आए तो कुछ मुस्लिम समाज के लोगो ने इस कर्म को निभाकर मानव धर्म की मिशाल पेश की है। दरअसल, लोनी की अशोक विहार कॉलोनी में शनिवार सुबह एक हिदू महिला की मौत हो गई। लेकिन, उनके शव को कंधा देने कोई नहीं आया। फिर, पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने कमल और उसके भाइयों के साथ मिलकर महिला का अंतिम संस्कार कराया।
लोनी के अशोक विहार निवासी स्व0 जगदीश जिनका निधन 2008 में हो गया था। उनकी पत्नी तेजवती पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। निजी चिकित्सक के यहां उनका उपचार चल रहा था। इस बीच शनिवार सुबह तेजवती की मौत हो गई। उनके पुत्र कमल ने स्वजन व रिश्तेदारी में अपनी माँ तेजवती की मौत की सूचना दी। लेकिन, कोई उनके घर नहीं आ सका।
इसकी जानकारी जब पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समाज के मार्टिन फैसल (मृतिका के पुत्र के दोस्त) व अन्य मुस्लिम समाज के लोगो को लगी, तो मार्टिन फैसल, सलीम, मुस्तकीम, नसीम, रवि जलीस, वसीम, साहिल, आदि लोग उनके घर पहुंचे। अंतिम संस्कार की सामग्री का उन्होंने इंतजाम कराया। इतना ही नहीं, अर्थी बनवाने में भी सहयोग किया। बाद में महिला के शव को कंधा देकर श्मशान तक पहुंचाया। अंतिम संस्कार में भी उन्होंने सहयोग किया। जिस किसी ने यह सुना, देखा, उसी ने उनकी सराहना की।
यह भी पढ़ें:-लोनी स्थित मिठाई की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक
Internet मीडिया पर फोटो हुआ था वायरल
हिदू महिला के शव को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कंधा देने के फोटो Internet मीडिया पर वायरल हो गया है। पूरे दिन लोगों ने इसे शेयर किया। मानवता की मिशाल पेश करती इस वीडियो की लोगों ने खूब सराहना की है।

