नगर निगम के द्वारा बढाए गए 15 परसेंट हाउस टैक्स का गौरव शर्मा ने किया विरोध
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद।। नगर निगम की ओर से एक जून से प्रस्तावित 15 फीसदी गृह कर वृद्धि को लेकर सबसे पहले सपा, कांग्रेस व बसपा के निगम पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया। इसके बाद व्यापारी और अब अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा टीम के उपाध्यक्ष, व वरिष्ठ समाज सेवी गौरव शर्मा ने बढ़ाई गई हाउस टैक्स का विरोध किया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा टीम के उपाध्यक्ष, व वरिष्ठ समाज सेवी गौरव शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा बढाए गए हाउस टैक्स का मैं पूर्ण रूप से विरोध करता हूँ इस वैश्विक महामारी में आम जनता पर 15 परसेंट का अतिरिक्त टैक्स लगाना बिल्कुल जायज नही हैं।
गौरव शर्मा ने कहा कि मेरा मानना यह है आम नागरिक व जनता इस समय महामारी से परेशान है। आम आदमी को इस समय बिजली का बिल बैंक का लोन स्कूल फीस दुकान और मकान का किराया भी देना पड रहा है। कोरोना की महामारी में जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है निगम जनता के तकलीफ व मुश्किलों के प्रति बिल्कुल असंवेदनशील हो गए हैं। आर्थिक संकट और कोरोना महामारी के बीच इस तरह से कर बढाने के प्रस्ताव पर विचार करना भी बेहद निंदनीय हैं।