यूपीसीडा के अधिकारियों एवं क्षेत्र के उद्यमी संगठनों के सहयोग से 20 बेड का आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ।
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा स्वयं पहुँचकर ले रहे हैं। प्रदेश में शासन द्वारा जारी गाईड लाइन एवं निर्देशों के क्रम में यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर महेश्वरी ने भी औद्योगिक क्षेत्र ट्रांस देहली सिग्नेचर सिटी में कार्यरत इकाइयों में एक या दो बेड के साथ आवयश्क मेडिकल इक्यूपमेंट सहित आइसोलेशन सेंटर उद्यमियों द्वारा स्थापित किये गए हैं।
यूपीसीडा के परियोजना अधिकारी सी के मौर्य एवं वरिष्ठ प्रबंधक( सिविल) जी डी शर्मा के अथक प्रयासों एवं क्षेत्र के उद्धमी संगठनों के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र ट्रांस देहली सिग्नेचर सिटी में उद्धमियों एवम उनके कामगारों के लिए सलवान पब्लिक स्कूल में ट्रांस देहली सिग्नेचर सिटी डवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अधिकारी सतीश उपाध्याय टीसीएमए के अनिल गुप्ता एवं सुनील जैन, डॉ स्वेता, ट्रॉनिका सिटी चौकी प्रभारी सुशील कुमार के सहयोग से 20 बेड को कोविड केयर सेंटर / आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया।
कोविड केयर सेंटर / आइसोलेशन वार्ड में औद्योगिक क्षेत्र के कामगारों के लिए एसोसिएशनों के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयां ,प्लस ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, मास्क, सेनेटराईजर इत्यादि की व्यवस्था कराई गई। आगे भी इसका संचालन एसोसिएशनों द्वारा ही किया जाएगा।
उक्त कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन दिनांक 19 मई को क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा किया गया। विधायक ने कोविड केयर सेंटर को चलाने में सरकार द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिलाने का भरोशा दिया। साथ ही उन्होंने उद्यमियों द्वारा किये गए प्रयास की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि उद्धमी हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है। सरकार की तरफ से भी सभी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
