Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में 20 बेड के आइसोलेशन सेंटर का उद्धघाटन।



देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
लोनी में यूपीएसआईडीसी, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी डेवलपमेंट एवं वेलफेयर एसोसिएशन और ट्रोनिका सिटी मेन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के सहयोग से सलवान स्कूल में 20 बेड के कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाया गया। जिसका क्षेत्रीय विधायक ने फीता काट उद्धघाटन किया। साथ ही उन्हहोंने सभी सहयोगी संगठनों का आभार जताया।

सलवान स्कूल के परिसर में यूपीएसआईडीसी, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी डेवलपमेंट एवं वेलफेयर एसोसिएशन और ट्रोनिका सिटी मेन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के सहयोग बनाये गए 20 बेड के आइसोलेशन सेंटर का बुधवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फीता काट उद्धघाटन करते हुए सभी सहयोगी संगठनों का आभार जताया और कहा कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। मजदूर वर्ग एवं आस-पास के गांव पंचलोक, मंडोला, पचायरा, खानपुर, मीरपुर आदि में भी कोविड के लक्षण दिखने पर मरीज यहां निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकता है। यह आस-पास के क्षेत्र के लिए सुरक्षा कवच को कार्य करेगा। विधायक ने बताया कि यहां दवाई, ऑक्सीजन और उपचार की भी व्यवस्था की गई है।

टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति से लोनी जीत रही है कॅरोना से जंग-नंदकिशोर गुर्जरः

आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ करते हुए कहा कि टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति से लोनी में कॉरोना के मामलें नगण्य, हर जरूरतमंदों का ख्याल रख रही है योगी सरकार। लोनी में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 3T यानि टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है जिसका नतीजा है कि पिछले एक सप्ताह में हुए जांच में कोविड पॉजिटिव दर शून्य पाया गया है। 

इस दौरान विधायक ने लोनी के कोविड अस्पतालों का निरीक्षण भी किया। नॉन-कोविड मरीजों से भी भेंट की। साथ ही विधायक ने ट्रोनिका सिटी ऑक्सीजन प्लांट पहुंचकर वितरण की व्यवस्था देख संतोष जताया।

‘‘हर जरूरतमंद को योगी सरकार रख रही है ख्याल, तीसरी लहर की लोनी में पुख्ता तैयारी’’

विधायक ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनपद के लोकप्रिय सांसद के आशीर्वाद से लोनी में हर जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। निशुुल्क ऑक्सीजन, कोविड किट, भोजन और भाजपा कार्यकर्ता प्लाज्मा उपलब्ध करवा रहे है। संभावित तीसरे लहर की भी पूरे तरीके से तैयारी कर ली गई हैै। ऑक्सीजन संकट से जूझ रहा लोनी आज पूरे एनसीआर में ऑक्सीजन पहुंचा रहा है। सीएचसी को भी जल्द स्थायी ऑक्सीजन प्लांट मिलने वाला है। हमारे पास सीएचसी समेत निजी कोविड अस्पताल और अन्य मिलाकर 200 से अधिक बेड है। लाॅकडाउन में डेलीवेज बहुल लोनी में सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण युद्धस्तर पर करने के निर्देश सभी दुकानदारों को दिए गए है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए भी व्यवस्था की जा रही है। हम पिछली बार की तरह इस बार भी शासन-प्रशासन-जनसहयोग से कॅरोना की इस लहर को भी मात दे चुके है।

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा, यूपीएसआईडीसी ट्रोनिका सिटी अधिशासी अभियंता बीडी शर्मा, पीओ सी के  मौर्य, टीसीएमए के महासचिव, अनिल कुमार, किसान संघ से ओमकार त्यागी, खानपुर प्रधान सुंदर खारी, प्रवासी विकास मंच अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, अस्पताल प्रबंधक डाॅॅ. श्वेता तिवारी, श्यामवीर खारी आदि उपस्थित रहें।
close