लोनी पुलिस ने 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
कोतवाली पुलिस ने रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर चिरोड़ी गांव स्थित एक मकान में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से खुली हुई स्कूटी फर्जी नंबर प्लेट, एक तमंचा व 2 कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोरों को जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8:00 बजे मुखबिर ने 2 वाहन चोरों को चिरोड़ी गांव स्थित एक मकान में चोरी की स्कूटी के पार्ट अलग करने की सूचना दी। उसका कहना था कि वाहन चोर पार्ट खोल कर बेच देंगे। सूचना पर पुलिस टीम ने मकान में छापेमारी की टीम ने वहां मौजूद दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस खुली हुई स्कूटी और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आसिफ और रिजवान बताया की वो चिरोड़ी के ही रहने वाले हैं। उन्होने स्कूटी को कुछ समय पहले चोरी करना बताया। उन्होंने बताया कि वह चोरी के वाहनों का नंबर प्लेट बदलकर चलाते थे। कुछ दिन बीत जाने पर वाहनों के पार्ट्स अलग-अलग कर भेज देते थे।
करवाएं अपने घर दुकान को सेनीटाइज करवाना वह भी कम दामों में तो अभी बुक करें 👇 or call us on 7303223309

