Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने व फिट रखने में कार्डियॉरेस्पिरेट्री भौतिक चिकित्सा कारगर-Dr Deepak Baisoya


ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने व फिट रखने में कार्डियॉरेस्पिरेट्री भौतिक चिकित्सा कारगर-Dr Deepak Baisoya

24x7 गाजियाबाद न्यूज़-प्रमोद गर्ग
कोरोना वायरस सर्वव्यापी महामारी से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने व फिट रखने में कार्डियॉरेस्पिरेट्री भौतिक चिकित्सा कारगर।


Dr Deepak Baisoya (वरिष्ठ कार्डियॉरेस्पिरेट्री भौतिक चिकित्सक) ऑक्सीजन की कमी महसूस कर रहे हैं कोरोना मरीजों को दे रहे हैं निशुल्क टिप्स रोजाना सुबह 10:00 बजे से  शाम 7:00 बजे तक संपर्क करें-8459399911


वरिष्ठ कार्डियॉरेस्पिरेट्री भौतिक चिकित्सा डॉक्टर दीपक बैसोया ने बताया की कोरोना संक्रमण के कारण फेफड़ों मैं इन्फ्लेमेशन हो जाता है, जिस कारण से फेफड़ों को पूरी तरह खेलने की क्षमता फैलने की क्षमता कम हो जाती है और मरीज की सांस दर बढ़ जाती है तथा मरीज ऑक्सीजन की कमी (Hypoxia) का शिकार हो जाता है। ऐसी स्थिति में कार्डियो रेस्पिरेट्री भौतिक चिकित्सा का विशेष महत्व है।

कार्डियॉरेस्पिरेट्री भौतिक चिकित्सक मरीज की चेस्ट थेरेपी करके ऑक्सीजन लेवल सामान्य करने में काफी मददगार है चेस्ट  फिजियो थेरेपी से फेफड़ों की सुस्ती दूर होती है और फेफड़ों में जमा बलगम इत्यादि बाहर आ जाता है जिससे मरीज के फेफड़ों के फैलने की क्षमता बढ़ जाती है और मरीज का ऑक्सीजन लेवल चार से पांच बार चेस्ट फिजियोथैरेपी करने पर लगभग सामान्य हो जाता है।
close