Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

शालीमार गार्डन के रवि भाटी पेश की मानवता की मिसाल

शालीमार गार्डन के रवि भाटी पेश की मानवता की मिसाल


24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
जनपद के साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत शालीमार गार्डन के श्रीराम मंदिर प्रांगण में पिछले काफी दिनों से इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए रवि भाटी द्वारा लोगो को निःशुल्क ऑक्सिजन वितरण करते हुए देखा गया है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को पुनः देखने को मिला। रवि भाटी ने केसरिया फाउंडेशन के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष साहिल कपूर के एक फोन पर देर रात 2 बजे उनके दोस्त की माताजी को अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ साथ जरूरतमंद 4 लोगो को रात्रि में ही ऑक्सिजन की उपलब्धता सुनिश्चित करवा मानवता की मिसाल पेश की। महानगर अध्यक्ष साहिल कपूर ने इस मदद के लिए रवि भाटी दिल खोलकर प्रशंसा की है।


उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को मदद पहुंचा कर रवि भाटी ने मानवता की जबरदस्त मिसाल पेश कर रहे वह प्रशंसा के पात्र हैं। मंगलवार देर रात उनके एक फोन पर दूरसंचार भारत सरकार सलाहकार रवि भाटी ने देर रात 2:00 बजे महानगर अध्यक्ष साहिल कपूर के दोस्त हिमांशु की माता को अस्पताल में भर्ती कराने का काम किया और चार व्यक्तियों को ऑक्सीजन देने का काम किया।
close