39 ऑटो ओर 2 बसों किया गया सीज, जारी रहेगी कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक यातायात गाजियाबाद
चौराहे पर बेतरतीब खड़े ऑटो । यातायात पुलिस ने शनिवार को मोहन नगर चौराहे पर बेतरतीब खड़े ऑटो को सीज कर दिया।
यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को मोहन नगर चौराहे पर विशेष अभियान चलाया गया था। यहां पर ऑटो बेतरतीब ढंग से खड़े थे। कुछ ऐसे ऑटो थे जिनका 10-12 बार चालान कट चुका था। ऐसे 39 ऑटो सीज किए गए हैं। यातायात नियमों का पालन ना करने वाली दो बसे भी सीज की गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान और चौराहे पर भी चलाया जाएगा।
मोहन नगर चौराहा से कई स्थानों के लिए ऑटो मिलते हैं ज्यादातर ऑटो सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं। चालक सड़क पर ही ऑटो खड़ी कर सवारी उतारने और बैठ आते हैं इससे यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है शनिवार को हुई कार्यवाही से राहगीरों को राहत मिली।
यह भी पढ़ें:- समाजसेवी मोहित नागर को शौर्य भारत सम्मान, जिले में शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए करते है नि:स्वार्थ सेवा
इस अभियान के संचालन में यातायात उपनिरीक्षक अजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, रामपाल और अमित मलिक, सहित अन्य पुलिसकर्मियों शामिल रहे।