समाजसेवी मोहित नागर को शौर्य भारत सम्मान, जिले में शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए करते है नि:स्वार्थ सेवा
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
शिक्षाविद व समाजसेवी मोहित नागर का शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में जिले में बेहतर कार्य करने के लिए शौर्य भारत सम्मान-2021 से 15 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा। आपको बताते चले समाजसेवी मोहित नागर पिछले आठ वर्षो से गाजियाबाद में बिना किसी एनजीओ ,सरकारी व गैर सरकारी सहयोग के नि:स्वार्थ कार्य करते है।
वो गरीब बच्चों के लिए फ्री कोंचिग चलाते है और बहुत जल्द एक स्कूल खोलेगें। कोरोना काल में भी उन्होंने शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए लगातार कार्य किया है। उनके इस कार्य के लिए उन्हें पहले भी बहुत अवार्डो से सम्मानित किया जा चुका है।
अब उनका चयन 15 अगस्त को आयोजित शौर्य भारत अवार्ड -2021 के लिए हुआ है।