लोनी में श्री बालाजी क्लीनिक एवं गुप्ता डायग्नोस्टिक सेंटर पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन।
लोनी में स्थित श्री बालाजी क्लिनिक एवं गुप्ता डायग्नोस्टिक सेंटर निकट राशिद अली गेट पर शुक्रवार को भारत सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक डॉ राकेश कुमार द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
डॉ राकेश कुमार ने रक्तदान करने के फायदे बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से आत्मसंतुष्टि मिलती है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है। रक्त में लौह तत्व की मात्रा नियंत्रित रहता है। रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और बहुत से फायदे हैं।
उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस दौरान 34 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ।
यह भी पढ़ें:- लोनी में लूट की योजना बनाते दो गिरफ्तार चाकू व तमंचा बरामद
49 साल की उम्र में डॉ राकेश कुमार ने 53 वीं बार रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान प्रदीप गर्ग समाजसेवी ऑल इंडिया क्राईम रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया।