Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में 4 साल से धरनारत किसानों ने आवास विकास परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय पर तालाबंदी का निर्णय लिया


लोनी में 4 साल से धरनारत किसानों ने आवास विकास परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय पर तालाबंदी का निर्णय लिया

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी। प्रमोद गर्ग

लोनी के अंतर्गत मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला, नानू, पंचलाेक, लूतफुल्लापुर नवादा, अगरोला, मिलक बामला, आदि गांव के किसानों ने अपनी अधिग्रहित जमीन के मुआवजे सम्बंधी मांगो को लेकर 2 दिसंबर 2016 से चल रहे धरने पर क्षेत्रीय पंचायत का आयोजन किया कर थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी को अग्रिम सूचना पत्र सोपा। 


रविवार को लोनी में 4 साल से आवास विकास परिषद के विरुद्ध मुआवजे की माँग को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन को तेज करने के क्रम में आवास विकास कार्यालय के सामने मंडोला धरना स्थल पर मंडोला विहार योजना से प्रभावित गांवों के किसानों ने पंचायत कर धरने प्रदर्शन में तेजी लाने की योजनाओं पर विचार विमर्श करके सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराने के उद्देश से सर्व सम्मति से आगामी रणनीति के रूप में दिनांक 23 जून 2021 बुधवार को परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय की तालाबंदी करने का निर्णय लिया। जिसके सापेक्ष एक सूचनार्थ पत्र थाना प्रभारी ट्रोनिका सिटी के माध्यम से जिलाधिकारी भेजा गया।

यह भी पढ़ें :- 480 प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

इस दौरान आयोजित पंचायत में सैकड़ों महिला व पुरुषो की उपस्थिति व उनके द्वारा ताला बंदी के निर्णय का समर्थन इस बात का संकेत है कि अब पीड़ित किसान अपने अधिकारों की खातिर किसी भी टकराव जैसी परिस्थितियों से भी डरने वाले नही हैं। पंचायत में देश में फैली कोविड़ 19 की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके लोगो के प्रति संवेदना प्रकट करने व उनकी आत्म शांति के लिए भी दो मिनट का मौन भी रखा गया।

यह भी पढ़ें:-कलयुगी बेटे ने की थी लोनी में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या

पंचायत को संबोधित करते हुए धरने के संयोजक मंडल सदस्य महेंद्र सिंह त्यागी द्वारा सभी किसान परिवारों से कोविड महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा लगाई जा रही वेक्सीन को लगवाने की अपील भी की गई। पंचायत की अध्यक्षता रामकिशन पहलवान ने कि व संचालन नवीन गुप्ता ने किया।

close