Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशे के पाउडर के साथ चार गिरफ्तार


लोनी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशे के पाउडर के साथ चार गिरफ्तार

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जनपद के लोनी थाना क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 संदिग्ध युवकों के कब्जा से 730 ग्राम नशीला प्रतिबंधित अल्प्राजोलम पाउडर बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान नीरज पुत्र रमेश निवासी शिव विहार करावल नगर, लाला पुत्र रामजस निवासी संगम विहार लोनी, रवि पुत्र मुन्ना लाल निवासी संगम विहार लोनी, मनोज पुत्र नंदराम निवासी संगम विहार लोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 730 ग्राम प्रतिबंधित नशीला अल्प्राजोलम का पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार व्रत है बंद पाठक के सामने रूप नगर चौकी क्षेत्र के पास पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान 4 संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली गई, तो नीरज निवासी करावल नगर से 200 ग्राम, लाला निवासी संगम विहार से 200 ग्राम रवि निवासी संगम विहार से 180 ग्राम मनोज निवासी संगम विहार से 150 ग्राम (सभी युवकों के पास से 730 ग्राम) प्रतिबंधित नशीला अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान के साथ ही जुआ सट्टे वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस तरह का अभियान निरंतर जारी रहेगा। 

इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल राकेश कुमार कांस्टेबल जयबीर व कॉन्स्टेबल नसीम शामिल रहे।


close