नवनिर्वाचित प्रधान के प्रयासों से लगा कोविड़ टीकाकरण एवं जांच शिविर।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
कोरोना वायरस रोकथाम के लिए सरकार तरह-तरह के इंतजाम के साथ साथ लोगों को जागरूक भी कर रही है। वहीं मुरादनगर क्षेत्र के ग्राम सभा रेवड़ी रेवड़ा के नवनिर्वाचित युवा ग्राम प्रधान नितिन कसाना के द्वारा गांव में संक्रमण से निजात दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। ग्राम प्रधान के प्रयासों से गांव में कोविड-19 टीकाकरण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
मुरादनगर ब्लॉक के रेवड़ी रेवड़ा गांव में बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान के प्रयासों से ग्राम सभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कोविड-19 टीकाकरण एवं जांच शिविर आयोजन किया गया। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के 99 ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई गई साथ ही 70 लोगों ने कोरोना की जांच करवाई।
एएनएम डॉक्टर कंचन ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को ही शिविर में टीका लगाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को 3:00 बजे तक 99 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया।
ग्राम प्रधान नितिन कसाना ने बताया कि 70 ग्रामीणों ने अपनी कोरोना की जांच करवाई है जिसमें सभी की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दूसरी रिपोर्ट 2 दिन बाद आएगी।
शिविर में एएनएम डॉक्टर कंचन डॉक्टर सर्वेश डॉक्टर रोहित शर्मा आशा कार्यकर्ता राजबाला उपस्थित रहे।