लोनी में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार गिरफ्तार।
एसएसपी गाजियाबाद के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्र अधिकारी के निर्देशन पर थाना लोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी कोतवाली लोनी ओपी सिंह ने बताया कि शनिवार रात 8:30 बजे निठौरा रोड पर कावेरी सिटी के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- समाजसेवी मोहित नागर को शौर्य भारत सम्मान, जिले में शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए करते है नि:स्वार्थ सेवा
थाना प्रभारी ने बताया कि चोर की पहचान कपिल और योगेंद्र पुत्र रामेश्वर निवासी 30 फुटा रोड नाईपुरा, थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इसपर कई मुकदमे दर्ज हैं।