लोनी मंडोला विहार योजना | कई गांवों के किसानों का धरना जारी | जल्द बुलाई जाएगी महापंचायत।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी मंडोला विहार योजना से प्रभावित कई गांव के किसानों ने मुआवजे की मांगों को लेकर चल रहे धरने को जारी रखा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई वार्ता का विवरण और आगामी तारीख ना मिलने से किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने जल्द ही महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया।
पिछले 4 सालों से से पीड़ित किसान अपनी मुआवजे सम्बंधी मांगों को लेकर धरनारत हैं। बुधवार को मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला, नानू, पंचलोक,अगरोला, नवादा, मिलक बामला आदि गांव के किसानों का धरना जारी रखते हुए शासन प्रशासन की अनदेखी और वादा खिलाफी से नाराज किसानों ने ठोस रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया। पिछले सप्ताह को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई वार्ता का विवरण न मिलने और आगामी वार्ता की तारीख न मिलने से किसानों में रोष व्याप्त है।
नीरज त्यागी ने बताया कि धरनारत किसानों ने इस तरह की छलिया वार्ता से किसान हितेषी व किसान आंदोलन मंडोला को समर्थन करने वाले नेताओ गुरुनाम सिंह चढूनी, राकेश टिकैत, मनवीर तेवतिया को भी अवगत करा दिया है। उनके सुझाव जैसे एनएच 709B बंद कर गाज़ीपुर, टिकरी और सिंघू बॉर्डर जैसा मोर्चा तैयार करने व राकेश टिकैत समेत समस्त संयुक्त किसान मोर्चा को महापंचायत बुलाकर इकठ्ठा करके आवास विकास परिषद के कार्यालय के अंदर मांग पूरी होने तक पीड़ित किसानों का रहना प्रमुख हैं। जिन पर जल्द ही विचार करके समय निर्धारित किया जाएगा।