वांछित बदमाश 500 नशीली गोलियों के साथ आया पुलिस की गिरफ्त में।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
साहिबाबाद।। राजेंद्र नगर इलाके में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के पास से 500 नशीली गोलियां बरामद की है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ थाना साहिबाबाद और थाना कौशांबी में कई वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी।
विष्णु कौशिक थाना प्रभारी साहिबाबाद बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन चोर राजेंद्र नगर दादा मार्केट के पास आने वाला है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस को देख वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से अल्प्राजोलम पांच सौ नशीली गोलियां बरामद हुई।
पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम आकिल सलमान निवासी न्यू हिंडन विहार अर्थला बताया। उसने बताया कि वह और उसका गैंग ई रिक्शा और कारों से बैटरी चोरी करता है। इसके बाद उससे मिलने वाले पैसे से नशीली गोलियां खरीदकर बॉर्डर व आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचते हैं। इससे मिलने वाले पैसे से अपने शौक पूरा करते हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि काफी समय से आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना साहिबाबाद में छह और कौशांबी थाने में एक मुकदमा दर्ज है।