लोनी में बंद पड़े एसटीपी प्लांट का संचालन शरू।
- 4 साल से बंद था लोनी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट।
- लोनी में जलभराव और दूषित जल की समस्या से मिलेगी निजात।
- वर्षो से उपेक्षित मूवी मैजिक रोड का निर्माण कार्य शुरू।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद।। लोनी में वर्षों से बन्द पड़े डीएलएफ स्थित 30 एमएलडी की क्षमता वाला एसटीपी प्लांट पुनः शुरू हो गया। बुधवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लगभग 2.5 करोड़ की लागत से 4 साल से अधिक समय से बन्द पड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का नवीनीकरण पूरा होने पर विधिवत शुभारंभ किया।
विधायक ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, जलनिगम के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह प्लांट लोनी के जलभराव और सीवरेज ओवरफ्लो समेत यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त करने की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। विधायक ने प्लांट में वृक्षारोपण भी किया।
30 एमएलडी के एसटीपी प्लांट से बदलेगी लोनी की सूरत।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एसटीपी प्लांट का उद्घाटन कर पूरे प्लांट का निरीक्षण कर जलशोधन की विधि की जानकारी ली। विधायक ने जलनिगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर लोनी के संपूर्ण जलनिकासी को लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिए। विधायक ने बताया कि यह प्लांट जलशोधन न कर पाने के कारण वर्षों से बन्द पड़ा था। इसके संदर्भ में कई बार जल निगम के उच्चाधिकारियों के साथ गाजियाबाद समेत दिल्ली में बैठक किया गया क्योंकि इसके बन्द होने के कारण क्षेत्र में भूजल प्रदूषित हो रहा था, जलभराव की समस्या और सीवरेज सिस्टम के ओवरफ्लो की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
उन्होंने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन और सांसद वीके सिंह का आभारी हूँ जिसके कारण अत्याधुनिक तकनीक और मशीनों से युक्त एसटीपी प्लांट का शुभारंभ किया जा सका। पिछले एसटीपी की तुलना में यह प्लांट अधिक अत्याधुनिक तरीके से कार्य करेगा जिससे डीएलएफ समेत पूरी लोनी के गंदे पानी को ट्रीट करके यमुना में पाइपलाइन के माध्यम से प्रवाहित किया जा सकेगा, जो नदियों के संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
लोनी के जलनिकासी और भूजल प्रदूषण की समस्या के निस्तारण के लिए हम संकल्पित है। अमृत योजना के तहत हमने एक 60 एमएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट और बनाने का प्रस्ताव दिया है जिसमें आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आने वाले समय में लोनी में जलनिकासी और भूजल प्रदूषण बीते समय की बात होगी।
वहीं गाजियाबाद जल निगम के सहायक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के नवीनीकरण का काम क्षेत्रीय विधायक की सक्रियता से संभव हुआ है। इसके तहत गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को भौतिक, रासायनिक और जैविक विधि का प्रयोग कर साफ कर यमुना में प्रवाहित किया जाएगा जिससे लोनी की कई समस्याओं का निदान होगा।
वर्षों से उपेक्षित मूवी मैजिक रोड़ के निर्माण कार्य हुआ शुरू, जनता ने जताया विधायक का आभार।
दूसरी तरफ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 35 लाख की अधिक की लागत से वर्षों से उपेक्षित और जलभराव का सामना कर रहे मूवी मैजिक मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अमर सिंह मलान ने नारियल फोड़ कर मार्ग का शुभारंभ किया।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि मार्ग पर जलभराव न हो और यह टूटे न इसलिए इसे सीसी मार्ग बनाया जा रहा है। वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि हमने माननीय विधायक जी को इस संदर्भ में अवगत कराया था और आज मार्ग बनकर तैयार होने वाला है हम इसके लिए माननीय विधायक जी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते है।
इस दौरान भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा, सभासद सुरेंद्र बैसोया, अमित, प्रवासी विकास मंच अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, रूबल गौर, प्रशांत ठाकुर आदि के अतरिक्त प्लांट का रखरखाव देख रही कंपनी से प्रशासन प्रबंधक नरेश कुमार, नेटवर्क इंजीनियर पुष्पेंद्र कुमार उपस्थित रहें।