Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी में कराई गरीब बेटी की शादी

भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी में कराई गरीब बेटी की शादी


24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी।। इंदिरा पुरी कॉलोनी में कोरोना की वैश्विक बीमारी के चलते एक परिवार के आय का न होने के कारण अपनी बेटी का विवाह करने में असमर्थ रहे। भाजपा नेता धेर्मेन्द्र त्यागी ने बेटी को अपनी बेटी मानते हुए कन्यादान करते हुए बेटी को धूमधाम से विदा किया।
लोनी की इंद्रापुरी में एक परिवार बहुत ही कोरोना वैश्विक बीमारी में परिवार बहुत ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। बेटी की शादी का पिता के सर पर बोझ था। रात दिन चिंता में लगा था। करोना वैश्विक महामारी ने आय का स्रोत भी छीन लिया। जिसके कारण अपनी बेटी का विवाह करने में असमर्थ हैं। भाजपा नेता ने उस बेटी को अपनी पुत्री मानते हुए कन्यादान किया कन्यादान में तुलसी का पौधा देकर और एक पौधा उनके घर पर लगाकर बेटी को दिया आशीर्वाद धूमधाम से बेटी को किया विदा। बारात बेटी के दरवाजे पर झूमती हुई पहुंची बारातियों का भी भव्य स्वागत और लजीज व्यंजनों का कराया रसपान उसके बाद सात फेरों में बंधी बेटी खुशी-खुशी अपने घर के लिए प्रस्थान कर गई। 
स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी की इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा इस तरह के कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए वह नहीं करा पाते और आप ऐसे दैविक पुण्य कार्य करा कर भगवान का कार्य कर रहे हैं। भगवान की आप पर असीम कृपा बनी रहे हम सब का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। आप दिन प्रतिदिन इसी तरह कार्य करते रहें। हमारा सहयोग आपके साथ रहेगा।


इस मौके पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी पहुंचकर अपना आशीर्वाद देकर बेटी को विदा किया। खटीक महासभा प्रधान भाजपा नेता सुनील फौजी और उनकी पत्नी सुनील त्यागी, अमित त्यागी, अमित मास्टर, शिव कुमार वशिष्ठ, आदि मौजूद रहे।
 
close