रोड पर मिले बंद कट्टे में गौ वंश के अवशेष, किया अंतिम संस्कार
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी। प्रमोद गर्ग
हिन्दू रक्षा दल को रविवार की सुबह सूचना मिली हिन्डन विहार नंदग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राज नगर एक्सटेंशन रोड पर किसी व्यक्ति द्वारा गौ वंश के अवशेष कट्टे में बंद करके फेंके गए। जिसकी सुचना हिन्दू रक्षा दल को मिली टीम ने मौके पे पहुंच कर 112 पर सुचना दी व गौ वंश का अंतिम संस्कार करवाया।
हिन्दू रक्षा दल के युवा विभाग अध्य्क्ष सुजल सक्सेना ने बताया पूर्व समय में भी इस स्थान पर ऐसे ही बंद कट्टे में पशु के अवशेष मिलते आये है। जिससे हमारी धार्मिक भावनाओ पर ठेस पहुँचती है। टीम ने नंदग्राम थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह को ज्ञापन देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की विनती की। मोके पर प्रिंस, मनीष, आयुष गुप्ता, रितेश श्रीवास्तव, पियूष गर्ग, राहुल व अन्य कार्येकर्ता मौजूद रहे।