पूर्व पार्षद पंचम चौधरी द्वारा वार्ड 40 पीर कॉलोनी में कराया गया सैनिटाइजेशन
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जनपद में नगर निगम के अंतर्गत वार्ड 40 पीर कॉलोनी पूर्व पार्षद कंचन चौधरी में साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा के द्वारा कोविड-19 के बचाव के लिए सैनिटाइजेशन करवाया।
पूर्व पार्षद पंचम चौधरी ने विधायक सुनील शर्मा के द्वारा शनिवार को वार्ड 40 पीर कॉलोनी में कराया गया सैनिटाइजर। साहिबाबाद विधानसभा के यशस्वी लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा द्वारा अपनी पूरी विधानसभा में कराए जा रहे सैनिटाइजर के तहत वार्ड 40 पीर कॉलोनी में सैनिटाइजर कराया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन वसुंधरा जोन पंचम चौधरी ने खुद पूरी कॉलोनी को सैनिटाइजर किया।
इस अवसर पर मनीष चौधरी, नसीर अब्बासी, अबू हसन अब्बासी, सद्दाम हुसैन, चांद अब्बासी, समीर महबूब, मोहसिन व हाजी कॉलोनी के व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर पर सभी कॉलोनी वासियों ने क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा एवं पंचम चौधरी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।