Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में डबल मर्डर से फैली सनसनी





देखिए संबंधित वीडियो 👆

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

लोनी। प्रमोद गर्ग

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बलराम नगर कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति की घर में घुसकर गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है।


गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर इलाके की बलराम नगर कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग सुरेंद्र ढाका पहली मंजिल पर मृत पड़े मिले। वहीं दूसरी मंजिल पर 60 वर्षीय उनकी पत्नी संतोष मृत अवस्था में मिली। काम से घर वापस पहुंचे उनके बेटे रवि ने शाम को 6 बजे आकर देखा तो सन्न रह गया। बुजुर्ग दंपति के गले में प्लास्टिक का तार बांधकर हत्या की गई।


मृतक दंपति के बेटे रवि ने बताया कि वह छह 6:00 बजे ऑफिस से वापस आए थे। घर में आने के बाद उन्होंने देखा की पहली मंजिल पर उनके पिता सुरेंद्र ढाका मृत पड़े हैं और दूसरी मंजिल पर उनकी माता संतोष मृत पड़ी है। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई की मृत्यु के बाद बुजुर्ग माता-पिता, भाई की पत्नी व बच्चे एवं उनकी धर्मपत्नी व बच्चे साथ रहते थे, परंतु कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रवि की धर्मपत्नी अपने मायके में गई हुई थी। इसी माह की 3 तारीख को छोटे भाई की धर्मपत्नी भी अपने मायके गई हुई थी। जिसके कारण घर पर कोई अन्य नही थे।

यह भी पढ़ें:- एसडीएम सदर पर रिश्वत मांगने का आरोप बर्खास्त करने की मांग

पुलिस मौक़े पर पहुँच जाँच में जुटी है। वही मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ड़ॉ इरज राजा ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। इसका जल्द खुलासा किया जाएगा

विज्ञापन

close