लोनी में दुकान के अंदर कर रहे थे चोरी, शटर बंद कर पकड़ा
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी।। कोतवाली क्षेत्र की एसएलएफ वेद विहार कालोनी में मंगलवार देर रात किराना दुकान में चोरी कर रहे दो चोरों को दुकानदार ने शटर गिराकर पकड़ लिया। जबकि बाहर खड़े उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने दोनों चोरों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
नौशाद परिवार के साथ एसएलएफ वेद विहार कालोनी में रहते हैं। उनकी घर से चंद कदमों की दूरी पर किराने की दुकान है। रात करीब ढाई बजे पड़ोसी युवक ने उनकी दुकान के अंदर और बाहर कुछ चोरों को खड़ा देखा। पड़ोसी युवक ने उन्हें फोन किया तो वह अपने भाई के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें आता देखकर बाहर खड़े दो चोर मौके से फरार हो गए। जबकि अंदर घुसे दो चोरों को उन्होंने शटर गिराकर दुकान में बंद कर दिया। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया।
बुधवार को एसएलएफ और डीएलएफ कालोनी के काफी व्यापारी और गणमान्य व्यक्ति लोनी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से चोरों की शिकायत की। उनका आरोप था कि प्रति माह चार से पांच चोरियां होती हैं। इसके बावजूद पुलिस गश्त नहीं करती।
कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है, हिरासत में लिए लोगों से उनके साथियों के बारे में पता किया जा रहा है।