Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

जमीन के लिए धेवते द्वारा नाना की हत्या मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार


देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज
कोतवाली लोनी के सिरौली गांव में शुक्रवार रात 80 साल के बुजुर्ग हरिया निवासी मथुरापुर की हत्या कर आरोपितों ने शव को खेत में दबा दिया था। लोनी पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को चिरोड़ी बस बस अड्डे से गिरफ्तार किया है उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है 

पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों ने बताया कि गत बृहस्पतिवार को दीपक ने हम तीनों को अपने काम के लिए बुलाया था। हम तीनों शाम करीब 6:00 बजे दीपक के घेर में दीपक के पास पहुंचे थे। वहां पर दीपक के नाना हरिया भी मौजूद थे। दीपक अपने नाना से कह रहा था कि भगोट गांव में जो तुमने अभी 20 बीघा जमीन ली है, उसमें से 5 बीघा जमीन मेरे नाम कर दो अन्यथा तुम्हें इस जमीन को बरतने नहीं दूंगा। इसी बात को लेकर दीपक काफी उत्तेजित था। फिर हम सब दीपक के घेर में बैठकर खाने पीने लगे। कुछ देर बाद दीपक की मां घेर में हरिया का खाना लेकर आ गई थी। उसने भी दीपक को समझाया था, लेकिन दीपक अपने नाना पर 5 बीघा जमीन अपने नाम करने का दबाव बना रहा था। जब दीपक के नाना ने जमीन उसके नाम करने से मना कर दिया, तो दीपक ने कहा मारो सालों को फिर हम सब ने लात घूंसे से पीट-पीटकर हरिया की हत्या कर दी और शव को संजय के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। हम लोग फरार हो गए थे।
क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि जमीन अपने नाम करवाने के लिए दीपक के साथ मिलकर पकड़े गए तीन अभियुक्तों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग हरिया की हत्या कर दी थी। लोनी पुलिस ने टीम गठित कर तीनों अभियुक्त गणों को चिरोड़ी बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त रवि पुत्र विजय ग्राम भगोट थाना चांदीनगर बागपत, कपिल पुत्र को ग्राम ग्राम डगरपुर थाना खेकड़ा बागपत, झमरु और कालू उर्फ मनदीप पुत्र धर्मवीर उस धर्मी ग्राम डगरपुर थाना क्षेत्र जिला बागपत के रहने वाले हैं। तीन अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है साथ में ही इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल हरिप्रसाद, उप निरीक्षक तपेश कुमार गौतम, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार व कांस्टेबल योगेंद्र शामिल रहे।
विज्ञापन
close