कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने लोनी बॉर्डर थाना इंचार्ज से की मुलाकात
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी में कुछ दिन पहले घटित घटना जिसमें एक बुज़ुर्ग व्यक्ति के साथ बदसुलूकी की गई और उनकी दाढ़ी काटी गई। इसकी छान बीन और न्याय दिलवाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देशानुसार एक प्रतिनिधि मंडल ने थाना लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी से की मुलाकात।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस वरिष्ठ नेता जनाब शाकिर अली ने किया और उनके साथ अकबर चौधरी कोऑर्डीनेटर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, यामीन मालिक जिलाध्यक्ष गाजियाबाद कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, रिजवान अली तवंर प्रेदेश महासचिव NSUI उत्तर प्रदेश रहे।
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रतिनिधि मंडल को नवनियुक्त थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि 3 अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही उन्होंने ये आश्वासन दिया कि बाकी के दोषियों को भी जल्द जेल भेजा जाएगा और इसमें धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी तथा किसी भी दबाव में आ के किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा। सिर्फ दोषियों को ही जेल भेजा जाएगा।
अकबर चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ टुच्ची किस्म की राजनीति करने वाले लोग शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश कर रहे थे, जो कि हम कांग्रेस के नेताओं ने प्रशासन की मदद से ऐसा होने नहीं दिया और मामले को साफ किया। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों को बेनकाब भी किया, जो संप्रदायिक सौहार्द खराब करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि असलियत में जैसा वीडियो में दिखाया जा रहा है वो पूरा सच नहीं है। इन लोगों की व्यक्तिगत लड़ाई थी और इस लड़ाई में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जो घटना की गई है। उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि आज हुई और गिरफ्तारी के बाद बचे हुए दोषियों को भी पकड़कर जल्द से जल्द जेल भेजने का काम किया जाए।