सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 122 लोगो ने रक्तदान किया।
- रक्तदान करके हम किसी पर एहसान नही करते-डी एन चोपड़ा
गाजियाबाद।। सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के पावन आशीर्वाद से लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ सन्त निरंकारी मिशन के श्रद्धालु भक्त व सन्त निरंकारी सेवादल के 122 सेवादारों ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। रक्त एकत्र करने हेतु जिला अस्पताल एमएमजी के ब्लड बैंक की टीम आईं।
सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्धघाटन दिल्ली से पधारे सन्त निरंकारी सेवादल के क्षेत्रीय संचालक आदरणीय डी एन चोपड़ा ने किया। आपने फरमाया की रक्तदान करके हम किसी पर एहसान नहीं करते बल्कि मानवता के नाते यह हमारा फर्ज है आगे आपने कहा कि मिशन के भक्तों के लिए रक्त का दान पहले से ही भक्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। वे बाबा हरदेव सिंह महाराज के कथन रक्त नाड़ियों में बहना चाहिए न कि नालियों में और इस सन्देश को सतगुरु माता सुदीक्षा जी आगे आगे लेके जा रहे हैं।
सभी का आभार प्रकट करते हुए सन्त निरंकारी मंडल ब्रांच गाजियाबाद के संयोजक सतीश गांधी ने बताया कि मिशन के द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवम्बर माह में वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के अवसर पर किया गया। सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने स्वयं रक्तदान करके इस शिविर का उद्घाटन किया और कहा कि ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए।’
वर्ष 1986 से लेकर अब तक मिशन के द्वारा 6,700 रक्तदान शिविर आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें 12 लाख से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया। मिशन का अपना एक ब्लड बैंक है जिसका उद्घाटन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2016 को विले पार्ले मुम्बई में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने किया था । आज मिशन दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई तथा आगरा में 4 अस्पताल तथा देशभर में 131 डिस्पैंसरियां धर्मार्थ रूप में चला रहा है, जहां प्रतिवर्ष 20 लाख से भी अधिक मरीजों का इलाज किया जाता है।
सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से सन्त निरंकारी मिशन की ओर से बुराड़ी रोड, दिल्ली में स्थित ग्राउंड नं. 8 के विशाल सत्संग भवन में कोविड-19 महामारी से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए 1000 से भी अधिक बैड का ‘कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर’ पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराया गया।
सन्त निरंकारी मिशन की ओर से कोरोना काल में राशन-लंगर बाँटने से लेकर आर्थिक रूप में केन्द्र तथा कई राज्य सरकारों के आपातकालीन निधी कोषों में धनराशि जमा की गई
इस अवसर पर उत्साहवर्धन करने हेतु कैप्टन विकास गुप्ता राज्य मंत्री कृषि अनुसंधान व सुभाष गर्ग व्यापारी व समाजसेवी भी पधारे और सभी को रक्तदान के लिए बधाई दी
रक्तदान शिविर में प्रशासन द्वारा सभी गाइडलाइंस का निर्वाह करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया।