लोनी | करंट से हुई युवक की मौत के बाद परिवार को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेसी नेता।
24x7 Ghaziabad News
लोनी मकान नंबर 339 नियर ईदगाह 25 फुटा रोड वार्ड नंबर 20 अल्वी नगर लोनी में रविवार को बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस महासचिव अकबर चौधरी, गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस यामीन मलिक को प्राप्त हुई। जब पीड़ित परिवार से जाकर लोनी मिले और पास पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि तो यह कोई पहला हादसा नहीं है। ऐसे हादसे यहां पहले भी हो चुके हैं, जिसमें लोनी बिजली विभाग की सबसे ज्यादा लापरवाही रहती है। जिसकी वजह से आज मोहम्मद अफ़सर की करंट लगने के कारण मृत्यु हो गई।
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने परिवार से मिलकर स्तंवना दी और परिवार से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहम्मद अफसर पुत्र अख्तर अली बहुत ही गरीब परिवार से हैं। जो सिलाई का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उनके तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी है।
यामीन मलिक ने परिवार को आश्वासन दिया है कि उनकी तरफ से परिवार को जो भी आर्थिक मदद हो पाएगी वह अवश्य करेंगे और केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार से भी मांग कि कम से कम परिवार को ₹1000000 रुपए एवं एक सरकारी आवास की आर्थिक मदद उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार से जरूर करें। जिससे मृतक की पत्नी अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके।
यामीन मालिक ने बताया कि जब तक परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद नहीं होगी जब तक अल्पसंख्यक कांग्रेस परिवार की लड़ाई को लड़ने का काम करेगी।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची टीम में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव अकबर चौधरी, गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस यामीन मलिक, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव रिजवान अली तंवर, गाजियाबाद अल्पसंख्यक जिला महासचिव जमील मलिक, लोनी अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष शाहनवाज मलिक, आदि लोग मौजूद रहे।