Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

छात्रा का मोबाइल फोन लूट में लापरवाही बरतने में चौकी प्रभारी व हेड कांस्टेबल निलंबित


24x7 Ghaziabad News
जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र में छात्रा से मोबाइल फोन लूट मामले में मदद न कर छात्रा को परेशान करने के मामले में एसएसपी अमित पाठक ने जांच रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लिया है। उन्होंने गार्डन चौकी प्रभारी इच्छाराम व हेड कांस्टेबल सतेंद्र सिंह की लापरवाही उजागर होने पर निलंबित कर विभागीय जांच बैठाई है। इसके साथ ही छह पुलिसकर्मियों उपनिरीक्षक अनुराग सिंह, अंकित राठौर, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल अंकुर, ललित कुमार व संजय सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर विभागीय जांच बैठाई है।
देखिए वीडियो 👇


बता दें कि मसूरी निवासी प्रवेश गहलोत की पुत्री खुशी गहलोत से मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था। छात्रा ने घर जाकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। घर पर पहुंचे पीआरवी कर्मी छात्रा को घटनास्थल पर ले गए और थाने या चौकी जाने के लिए बोलकर चले गए। चौकी प्रभारी से संपर्क किया तो उन्होंने अपने को तीन दिन के अवकाश पर बताया, कार्यवाहक चौकी प्रभारी ने मदद नहीं की और लैपर्ड वालों ने भी पल्ला झाड़ लिया। पीड़िता शाम को अपने पिता के साथ गार्डन चौकी पहुंचीं। यहां पुलिस ने सिम बंद कराने और साइबर कैफे पर जाकर आनलाइन एफआइआर के लिए कहा। छात्रा ने साइबर कैफे जाकर आनलाइन एफआइआर कराई। 
बुधवार को चौकी से फोन आया और छात्रा को चौकी बुलवाया। एप्लीकेशन लेकर आनलाइन एफआइआर के बारे में पूछकर और बिल लेकर वापस जाने को कहा गया। परेशान होकर छात्रा अपने पिता के साथ एसएसपी के पास पहुंची और शिकायत की। इसपर एसएसपी स्वयं छात्रा को साथ लेकर मसूरी पहुंचे और पुलिसकर्मियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने इस प्रकरण की जांच एसपी प्रोटोकाल को सौंपी थी। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई है।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close