लोनी की महक सिटी कॉलोनी में गनपॉइंट पर लुटे ढाई लाख रुपये।
24x7 Ghaziabad News
गाजियाबाद के थाना ट्रानिका सिटी इलाके की महक सिटी कालोनी में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने किराना स्टोर संचालक के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने विरोध करने पर संचालक के साथ मारपीट कर गोली भी चलाई और दुकान से करीब दो लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया सौर होने पर लोगों ने पीछा किया तो बदमाश मोटरसाइकिल छोड कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
देखिए वीडियो 👇
थाना ट्रानिका सिटी क्षेत्र की महक सिटी कालोनी में विश्वनाथ गुप्ता की किराना की दुकान है। जहा पर देर रात करीब साढे नौ दो हथियार बंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर गन प्वाईट पर ले लिया और पैसे की मांग करने लगे जब उन्होने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने डराने के लिए गोली चला दी। साथ ही उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की और घर में रखे करीब 2 लाख रुपए लूट कर लिए। बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर भी निकाल ली और भागने लगे।
यह भी पढ़ें:- 2 चौकी प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।
यह भी पढ़ें:- चौकी से ही चुरा ले गया इंसास राइफल, गिरफ्तार
वहीं शोर होने पर लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल कुछ दूर छोडकर फरार हो गए। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।