यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की जिला इकाई का गठन
24x7 Ghaziabad News
मोदीनगर। मुरादनगर के ओमसन पब्लिक स्कूल में यूपी जर्नलिस्ट्स की नई जिला इकाई का गठन किया गया। प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने अय्यूब खान को जिलाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। इसके अलावा प्रशांत नेहरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ब्रह्मपाल सिंह और प्रमोद गर्ग को महामंत्री, हरभजन सिंह और पप्पू नेहरा को उपाध्यक्ष, राशिद अली, नासिर मंसूरी और इरफान खान को सचिव के अलावा अमित तिवारी और दीपक त्यागी को सह सचिव तथा प्रमोद शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
यह भी पढ़ें:- चौकी से ही चुरा ले गया इंसास राइफल, गिरफ्तार
यह भी पढ़े:- लोनी विधायक प्रतिनिधि पर लगाए आरोप
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मोदीनगर के वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। अपने संबोधन में प्रदेश महामंत्री नेे संगठन द्वारा पत्रकारों के हितों के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया और युवा पत्रकारों से संगठन के साथ जुड़कर ईमानदार पत्रकारिता के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेश तरार, बागपत जिलाध्यक्ष मनोज उज्ज्वल, धर्मपाल गिरी, साज़िद खान, गौरव मेरठ, प्रमोद गर्ग, आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन