Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग की 14 महिलाओं सहित 30 गिरफ्तार


24x7 Ghaziabad News
दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में पुलिस में पॉलिसी मैच्योर व पॉलिसी पर लोन कराने के नाम पर फर्जी बैंक खातो में पैसा डलवा कर ठगी कर लेने वाले गैंग के 14 महिलाओं सहित 30 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 19 मोबाइल फोन, 14 वॉकी टॉकी, 46400 लोगों का डाटा, 1 पासबुक, 22 चेक और 1 कार बरामद की है।
देखिए वीडियो  👇



अपराध कारित करने का तरीका।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा साइबर सेल ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग अपने फरार साथियो के साथ मिलकर फर्जी आईडी पर सिम व बैंक अकाउन्ट खुलवाकर पॉलिसी धारको को अपना नाम व पद बदल बदलकर कॉल करके अपने फर्जी अकाउन्ट में पॉलिसी मैच्योर व पॉलिसी पर लोन कराने के नाम पर फर्जी बैंक खातो में पैसा डलवा कर ठगी कर लेते है और पैसे को सभी लोगो में बांट लेते है। ठगी करने के बाद कॉलिंग सिम को तोड़ कर फेंक देते है। 

अभियुक्तों ने बताया कि इस तरह से इन लोगो ने लगभग 04 माह पहले गाजियाबाद के रहने वाले सागर निवासी मॉडल टाउन गाजियाबाद नाम के व्यक्ति से पॉलिसी पर लोन दिलाने के नाम पर 56 हजार रूपये ठग लिये थे।
पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम चन्द्रशेखर उम्र 30 वर्ष पुत्र सन्तराम पता डी 54 पंचशील कालोनी भौपुरा जनपद गाजियाबाद, भुवन सिंह उम्र 35 वर्ष s/o पान सिंह पता बी 109 कृष्णा एन्कलेव जनपद गाजियाबाद, दीपक कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र राज कुमार पता 3214 सूर्य बिहार पार्ट 2 सैहतपुर सै0 91 फरीदाबाद,  रंजन कुमार चौधरी उम्र 27 वर्ष पुत्र रतनेश चौधरी पता एसएफ 1 बीए 11/16 डीएल अंकुर बिहार जनपद गाजियाबाद 12वीं पास, राहुल कुमार उम्र 29 वर्ष पुत्र धनेश्वर सिंह पता ए 471 संगम बिहार लोनी धरोटी खुर्द जनपद गाजियाबाद, पारस तौमर उम्र 19 वर्ष पुत्र हिमाचल सिह पता भंहसोड़ा श्याना बुलन्दशहर सं0 53 होली चौक नोएडा, मनोज कुमार उम्र 29 वर्ष पुत्र रामेश्वर दयाल पता म0न0 77 वार्ड न0 29 गिरी मार्केट लोनी जनपद गाजियाबाद, हेमन्त सिरोही उम्र 20 वर्ष पुत्र जितेन्द्र सिरोही पता लोलारा पौ0 सैदपुर जिला बुलन्दशहर, विकास कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र स्व0 सिताराम पता एक्सटेशन 8/2122 त्रिलोकपुरी दिल्ली, राकेश उम्र 23 वर्ष पुत्र मलखान सिंह पता गपुर सै0 41 नोएडा, चन्दन कुमार झा उम्र 26 वर्ष पुत्र अवधेश कुमार झा पता ए 535 न्यू अशोक नगर न्यू दिल्ली 110095 ग्राम व पोस्ट घरवारा जनपद सितामढ़ी बिहार, अविनाश उम्र 25 वर्ष पुत्र सतीश कुमार पता म0न0 45/13 गली न0 11 शिव बिहार करावल नगर दिल्ली 94, विवेक चौधरी उम्र 24 वर्ष पुत्र भरत चौधरी पता ए 535 न्यू अशोक नगर न्यू दिल्ली 11 ग्राम व पोस्ट घरवारा जनपद सितामढी बिहार, जगवीर सिंह उम्र 36 वर्ष पुत्र स्व0 मनफूल सिंह पता डी 58 द्वितीय तल सै0 56 नोएडा व ग्राम व पोस्ट परडी तहसील इस्त्राणा पानीपत, अनूप कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र स्व0 कृष्ण लाल पता म0न0 94 गली न0 2 शेरपुर गांव करावल नगर दिल्ली 94, मोउवेश खान उम्र 23 वर्ष पुत्र गुलाम सुबहानी खान पता मदर पीजी नया बास सै0 16 नोएडा ग्राम व पोस्ट मबई कावियान बरैली-बीएससी बताया इसके अलावा 14 महिलाएं अभियुक्ता शामिल है।

बरामदगी का विवरण:-

1- 19 अदद मोबाइल फोन
2- 14 अदद टेलीफोन (कोडलैस बौकी)
3- 1160 अदद डाटा पेपर शीट (जिनमें 46400 लोगो का डाटा)
4- 01 अदद पासबुक
5- 22 अदद चैक मय डाटा
6-01-अदद कार

गिरफ्तार करने वाली टीम

1- उ0नि0 सुमित कुमार प्रभारी साइबर सैल
2- उ0नि0 नरेन्द्र प्रभारी सर्विलांस टीम एस.पी.सिटी प्रथम,
3- उ0नि0 पवेन्द्र पाल सिंह
4- उ0नि0 सचिन कुमार
5- का0 3101 दीपक कुमार,
6- का0 3103 सतेन्द्र कुमार,
7- का0 173 दीपक कुमार,
8- का0 1302 विक्रान्त कुमार,
9- का0 1423 रमन कुमार,
10- म0का0 969 आचल साइबर सैल
11- का0 3076 अखिलेश,
12- है0का0 533 पुनम सिंह

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close