लोनी | मैन बाजार तीन मंजिला शोरूम में भीषण आग।
24x7 Ghaziabad News
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके के मुख्य बाजार में सोमवार की शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कपड़े के तीन मंजिला शोरूम में भीषण आग लग गई। आग उस वक्त लगी, जब बाजार में भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी।
देखिए वीडियो 👇
तीन मंजिला शोरूम में आग लगने के बाद आधे बाजार की दुकानें बंद हो गईं। मौके पर अफरा तफरी मच गई है। बाजार से लोग भागने लगे हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शॉर्ट सर्किट के चलते शोरूम में आग लगी है। आग तीसरी मंजिल से शुरू हुई और देखते-देखते पूरे शोरूम में पहुंच गई। आग लगने के दौरान करीब 15 कर्मचारी और कुछ ग्राहक थे। समय रहते सभी लोग शोरूम से बाहर आ गए।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग लगने पर करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है।
विज्ञापन