Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | शोरूम में लगी आग से दो झुलसे।


24x7 Ghaziabad News
लोनी।। सोमवार शाम मैन बाजार में स्थित तीन मंजिला कपड़े के शोरूम में आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस दौरान दो ग्राहक आग से झुलस गए। दो कर्मचारी और दो अन्य युवक बेहोश हो गए। पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि आग में झुलसे एक ग्राहक का इलाज जारी है।

लोनी के टोली मोहल्ला निवासी हाजी मोबिन मलिक का लोनी मेन बाजार में मलिक क्लाथ एम्पोरियम के नाम से शोरूम है। शाम करीब पांच बजे फिरोज, कर्मचारियों और कुछ ग्राहकों के साथ शोरूम में मौजूद थे। तभी अचानक शोरूम के तृतीय तल पर आग लग गई। शोरूम से धुंआ उठता देखकर पड़ोसी दुकानदारों ने उन्हें इसकी जानकारी दी। कर्मचारियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कपड़ों में लगती हुई आग तीनों मंजिलों पर फैल गई।
देखिए वीडियो 👇


दमकल की आठ गाड़ियों ने बुझाई आग।

आग की सूचना मिलने पर ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित अस्थाई फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग विकराल रूप धारण करती चली गई। आग बुझाने के लिए गाजियाबाद, साहिबाबाद, वैशाली और बागपत के खेकड़ा फायर स्टेशन की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

चार लोग हुए बेहोश।

दमकल कर्मियों के साथ शोरूम पर काम करने वाले कर्मचारी और आसपास की दुकान कर्मियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान चार युवक बिट्टू कसार, नौशाद, गुलजार, सोनू दम घुटने से बेहोश हो गए। नौशाद और बिट्टू शोरूम पर ही काम करते हैं जबकि गुलजार और सोनू पड़ोस की दुकान पर काम करते हैं और आग बुझाने आए थे। वहीं आग की चपेट में आने से दो ग्राहक भी झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच को छुट्टी मिल गई। बिट्टू का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

स्थायी फायर स्टेशन की मांग।

लंबे समय से लोग लोनी में स्थायी फायर स्टेशन की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन शासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। आरोप है कि दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचने तक लोगों का नुकसान हो जाता है।

क्या बोले अधिकारी।

सीएफओ गाजियाबाद सुनील सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है। संभावना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग तीनों मंजिल में लगी थी। आग लगने पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वहीं जितेंद्र कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी ने बताया कि करीब ढाई घंटे में आग बुझ सकी है। इस दौरान बेहोश हुए युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। 

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close