Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | युवा सेवा संघ ने वृक्षारोपण कर 108 पेड़ लगाने का लिया संकल्प।

लोनी | युवा सेवा संघ ने वृक्षारोपण कर 108 पेड़ लगाने का लिया संकल्प।


24x7 Ghaziabad News
लोनी।। 100 फुटा रोड़ बिजली घर के सामने युवा सेवा संघ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमे थाना बॉर्डर के प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने भी पहुँच कर वृक्षारोपण किया।

रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर युवा सेवा संघ लोनी द्वारा 100 फुटा बिजली घर के सामने शोकेंद्र सैन के यहां वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें युवा सेवा संघ ने 108 पेड़ लगाने का संकल्प लिया। थाना बॉर्डर प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने वृक्षारोपण किया।

लोनी | युवा सेवा संघ ने वृक्षारोपण कर 108 पेड़ लगाने का लिया संकल्प।

उन्होंने बताया कि युवा सेवा संघ के पदाधिकारियों द्वारा जनहित में यह कार्य वाकई सराहनीय है। उन्होंने सभी बच्चों और कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों की प्रशंसा कर हौसला बढ़ाया।
इस दौरान मुख्य रूप से संगम विहार चौकी इंचार्ज नीरज कुमार व मनीष  कुमार, इंद्रापुरी चौकी इंचार्ज अरुण चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित कैलाश शर्मा, श्रीयोग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष ओमवीर भारद्वाज, युवा सेवा संघ के पदाधिकारी उमेश सारस्वत, मुनेश सारस्वत, रोहित शर्मा, गौरव शर्मा, संदीप सैन, मनीष सैन, निशांत, शिवम वर्मा, लक्की शर्मा, हिमांशु रावत, विजय भारद्वाज, अंकित सैन, हरीश सारस्वत, दीपक, भोले, उमेश कुमार, व्यापार मंडल के पदाधिकारी राजीव शर्मा, ललित शर्मा, गौरी शंकर पांडेय, योग वेदांत सेवा समिति के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
x

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close