Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी पूछ रही हैं कब होगा मेरा विकास | राहुल गोला गौरक्षक


लोनी पूछ रहीं हैं कब होगा मेरा विकास | राहुल गोला गौरक्षक

24x7 Ghaziabad News
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में बार्डर थाने से बन्द फाटक तक इतना बुरा हाल है कि यहां के निवासियों व दैनिक रोजमर्रा वाले मजदूरों इस मुख्य मार्ग से जलभराव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षैत्र को को दिल्ली से सटे होने के कारण यहां की 90 प्रतिशत जनता दिल्ली में रोजगार के लिए जाती है। जिससे उन्हें जाने में दिक्कत हो रही है। इस समस्या का वर्षों से कोई समाधान नहीं हुआ जिसके कारण आम जनता बहुत परेशान हो चुकी है, इस प्रकार की शिकायते बजरंग दल हिन्दुस्तान व कई समाज सेवी संस्था कर चुकी हैं। उन्हें हमेशा आश्वाशन दें दिया जाता है परन्तु कोई भी सुधार नहीं हुआ। इस जलभराव के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस मार्ग के नीचे सीवर लाइन बिछी हुई है जिससे अक्सर जल प्लावन होता रहता है।

लोनी पूछ रहीं हैं कब होगा मेरा विकास | राहुल गोला गौरक्षक

इसी मार्ग से श्रावण मास में उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों से शिव भक्त कावंड़ियों कांवड़ लेकर आते हैं। यह मार्ग मुख्य है जिससे मुरादनगर से दिल्ली तक आते जाते हैं। परन्तु इस मार्ग को वर्षों से कोई उचित समाधान नहीं हुआ।यह मार्ग दिल्ली से सटा होने के बाबजूद भी इतनी बुर हालात हैं कि यहां पर कोई निकलने वाला यात्री भी घर से महिनों पहले सोचा कि मैं सही सलामत पहुंच पाऊंगा या नहीं। 
इस मार्ग की की वजह से न सिर्फ लोनी बल्कि अन्य राज्यों के लिए सम्पूर्ण प्रदेश की छवि खराब है। बजरंग दल हिन्दुस्तान बन्द फाटक को खुलवाने और मार्ग की मरम्मत कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से निवेदन करता है कि इस तरफ भी ध्यान दे। जिससे यहां की गरीब जनता रोजगार के लिए बगैर परेशानी के रोजगार पर जाकर परिवार का पालन-पोषण करने जा सकें। इस जलभराव के कारण डेंगू जैसी महामारी फैलने से रुक सके।
close