Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

शिव कावड़ सेवा संघ (लोनी) द्वारा वर्ष 2021 की कावड़ यात्रा सेवा शिविर का आयोजन।

शिव कावड़ सेवा संघ (लोनी) द्वारा वर्ष 2021 की कावड़ यात्रा सेवा शिविर का आयोजन।


24x7 Ghaziabad News
जैसे कि आप सभी जानते है कि महादेव के भक्तों की श्रावण माह में कावड़ यात्रा शुरू होती है जोकि पिछले वर्ष 2020 कोविड-19 महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दी गई थी। इस वर्ष 2021 में भी 25 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है जिसमें उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा कावड़ यात्रा को जारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। जिसको लेकर शनिवार को शिव कावड़ सेवा संघ (लोनी) के पदाधिकारियों की कावड़ यात्रियों की सेवा हेतु शिविर लगाने के लिए चर्चा हुई। 
जिसमें कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए व राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं अन्य मस्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था पर्याप्त रूप में करते हुए कावड़ शिविर का आयोजन दिनांक 28 जुलाई 2021 से 6 जुलाई 2021 तक करने का निर्णय लिया गया।
कांवड़ शिविर में विश्राम, शुद्ध भोजन, स्नान, शुद्ध पेयजल, दवाइयां आदि का प्रबंध होगा आज की मीटिंग में संगठन पदाधिकारियों में विनोद गुप्ता, केके गर्ग, राजेंद्र कुमार सिंघल, राहुल सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार सुबोध गुप्ता, प्रमोद गर्ग (पत्रकार) डॉ मनोज आदि उपस्थित रहे।
close