Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के युवाओं ने किया वृक्षारोपण।

नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के युवाओं ने किया वृक्षारोपण।
24x7 Ghaziabad News
गाजियाबाद।। नेहरू युवा केन्द्र, गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार के निर्देशन और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के मार्गदर्शन में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न गांवों में वृक्षारोपण महाभियान चलाया गया। 
नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के युवाओं ने किया वृक्षारोपण।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी ने कहा कि हमे अपने आस के खाली स्थानों पर वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए, तभी हम पर्यावरण को स्वच्छ कर साफ हवा प्राप्त कर सकेंगे और प्रदूषण को भी कम करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। 
लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयसेवको द्वारा विभिन्न स्थानों पर औषधीय, छायादार एवं फलदार पौधे लगाये गए है।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भोजपुर श्रीमती भानू द्वारा कावेरी नागर, कैफ, प्राची एवं शिवम द्वारा अर्थला, रेनू द्वारा सौंदा, मोनू द्वारा सुराना, गौरव शर्मा व्दारा देवेन्द्रपुरी एवं  अंकित चौधरी द्वारा मोदीनगर में वृक्षारोपण किया गया। कावेरी नगर कार्यक्रम में कु0 पायल सिंघल, कु0 चंचल, कु0 राशिका, कु0 शालू, हर्षित हेमंत, आरियन, आधरव चौधरी और मौसम ने योगदान किया।
close